बालों में नींबू लगाने के ये हैं 8 फायदे

नींबू का रस सिर से रूसी कि समस्‍या को दूर करता है.

अगर बाल मोटे और घने चाहिए तो नींबू के रस के साथ नारियल पानी मिला कर बालों को धोएं.

आपके बाल ड्राय और बेजान हैं तो उस पर दही और नींबू का रस मिलाकर लगाएं, इससे बालों में चमक आ जाएगी.

यदि सिर में खुजली हो रही हो तो नींबू का रस लगाएं, इससे इंफेक्‍शन दूर हो जाएगा.

बालों को जड़ से मजबूत बनाना है तो उसमें नींबू, शहद और दही मिला कर मसाज करें.

नींबू के रस को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना समाप्त हो जाता है.

बालों के आखिरी छोर पर नींबू और औलिव ऑयल लगाइए. इससे आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा.

बालों को हाईलाइट करना हो तो नींबू को उस पर रगड़ कर कलर चेंज कर सकते हैं.