maxresdefault 13ITG 1743414651230

गर्मी में पेट से लेकर स्किन तक के लिए रामबाण है  यह जूस 

gnttv com logo

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

Bael Ka SherbetITG 1743414653471

गर्मी के मौसम में पेट ठंडा रखने के लिए नींबू पानी, गन्ने का जूस, नारियल पानी, पपीते जूस के अलावा बेल का शरबत भी लोग खूब पीते हैं. 

hq720 25ITG 1743414649145

बेल के शरबत में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके पेट को ठंडा रखने के साथ सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं. 

hq720 25ITG 1743414649145

बेल के शरबत के फायदे जानने के बाद आपको यह समझ आ जाएगा आखिर लोग गर्मी के सीजन में इस फल को इतना अहमियत क्यों देते हैं. 

hq720 26ITG 1743414647159

पाचन तंत्र को मजबूत करने में बेल का जूस बहुत मददगार हो सकता है. यह आपकी आंत की डीप क्लीनिंग करता है.

गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाती है, ऐसे में बेल का जूस आपके शरीर को हाइड्रेट करता है. 

इसके अलावा यह जूस आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करता है. यह आपके शरीर को बीमारियों से लड़ने की क्षमता को भी विकसित करता है.

त्वचा और बालों के लिए भी यह बेल का शरबत बहुत लाभकारी होता है. यह मुहांसे, दाग-धब्बों और सनबर्न से भी बचाने का काम करता है.