बालों को झड़ने से रोकेगा करेला... इस तरह बनाएं तेल

बालों का झड़ना आजकल आम बात है खासकर महिलाओं के लिए. झड़ते बालों को लेकर हमें काफी चिंता भी लगी रहती है. 

हम सभी इस प्रॉब्लम से निजात पाना चाहते हैं. जिसके लिए हम महंगे से महंगा प्रोडक्ट खरीदते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. जा हां और बालों के लिए काम का नुस्खा है करेला. 

हम सभी के घर पर करेला आता है और इसकी सब्जी लोग शौक से खाते हैं. करेला हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. 

करेले का तेल करेले की बीज से बनाया जाता है. इसमें कई तरह के विटामिन और खनिज पाए जाते हैं. जिसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं.

ये तेल रूसी और बालों के झड़ने जैसी आम बालों की समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होता है. 

इसका इस्तेमाल करने के लिए, एक पके केले में करेला तेल मिलाएं और बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो दें. इससे बालों का झड़ना बंद हो सकता है. 

अगर आपके बाल कम उम्र में सफेद हो रहे हैं तो इसके लिए बालों पर करेले का तेल हफ्ते में तीन बार लगाएं.

अगर आपके बाल बहुत जल्दी ऑयली हो जाते हैं तो बालों में करेला तेल और एप्पल साइडर विनेगर को साथ में मिलाकर लगाएं.