लिप्स की इस तेल से करें मसाज, कभी नहीं फटेंगे होंठ

(Photos Credit: Getty/Pixels)

कैस्टर ऑयल, जिसे हिंदी में अरंडी का तेल भी कहते हैं, सिर्फ बालों या त्वचा के लिए ही नहीं, बल्कि होंठों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

कैस्टर ऑयल में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो फटे और सूखे होंठों को नरमी देते है.

इसके नियमित इस्तेमाल से होंठों की कठोरता कम होती है और ये पहले से ज्यादा मुलायम होते हैं.

इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होंठों को चमकदार बनाते हैं, जिससे डलनेस दूर होती है.

कैस्टर ऑयल होंठों की डेड स्किन को नरम करने के साथ स्किन को आसानी से एक्सफोलिएट होने में मदद करता है.

इसका मॉइस्चराइज़िंग इफेक्ट लंबे समय तक बना रहता है, जिससे बार-बार लिप बाम लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो होंठों की फटी त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं.

कैस्टर ऑयल में प्राकृतिक एसपीएफ़ गुण होते हैं, जो सूरज की यूवी किरणों से होठों का बचाव करते हैं.