(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
हम सभी दिनभर में एक बार तो बाल झाड़ते ही हैं. ज्यादातर लोग सुबह के समय ही कंघी करते हैं.
कई लोग दिन में तीन चार बार भी कंघी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं रात के समय कंघी करने के गजब के फायदे होते हैं.
कई लोग दिन में तीन चार बार भी कंघी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं रात के समय कंघी करने के गजब के फायदे होते हैं.
रात में कंघी करके सोने से तनाव कम हो सकता है. ये थेरेपी की तरह काम करता है.
रात में कंघी करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है.
रात में कंघी करने से बालों के टूटने का खतरा कम होता है.
बालों को रात में कॉम्ब करने से इनमें मौजूद नेचुरल ऑयल ठीक से डिस्ट्रिब्यूट हो पाता है.
बहुत से लोग बालों को गलत तरह से कंघी करते हैं. बालों को हमेशा ऊपर से नीचे की तरफ कंघी करना चाहिए न कि पहले नीचे से कंघी करने के बाद ऊपर करना. इससे बाल उलझ जाते हैं और बालों को ज्यादा देर तक कंघी करते रहना पड़ता है.