(Photos Credit: Unsplash)
हर कोई चाहता है कि उनके बाल काले लंबे और डैन्ड्रफ फ्री हों. लेकिन बाजार के महंगे प्रोडक्टस आपके बालों के जड़ों को ड्राई और डैमेज भी पहुंचा सकते हैं.
आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं. जो आपके हेल्थ के साथ आपके बालों के लिए भी वरदान साबित हो सकता है.
दही न केवल आपके बालों को पोषण देता है, बल्कि कई समस्याओं का प्राकृतिक इलाज भी है. तो जानते हैं बालों में दही लगाने के जबरदस्त फायदे.
दही का उपयोग कंडीशनर की तरह काम करता है. यह बालों को गहराई से मॉइश्चराइज कर उन्हें नरम और चमकदार बनाती है.
दही में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं.
दही में मौजूद प्रोटीन बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बाल टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है.
दही में अंडा मिलाकर बालों पर नियमित लगाने से बालों की ग्रोथ में सुधार होता है. यह स्कैल्प को पोषण देकर नए बाल उगाने में मदद करता है.
दही और शहद का मास्क बालों को प्राकृतिक चमक देता है. इसे लगाने से बाल हेल्दी और चमकदार दिखते हैं.
गर्मियों में दही के साथ नींबू का रस मिलाकर लगाने से स्कैल्प के जलन या खुजली को कम करने के साथ डैंड्रफ फ्री रखने में भी मदद करता हैं.
दही में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं और झड़ने से बचाते हैं.
अगर आपके बाल फ्रीज़ी रहते हैं, तो दही उन्हें स्मूद और मैनेज करने में मदद करता है.