pexels pho 1735809506 1

इस सस्ती सी चीज से खिल उठेगा आपका चेहरा

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

g0738f5403 1732705452

अगर आप भी चमकता और बेदाग चेहरा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी चीज लेकर आए हैं जो हर घर के किचन में आसानी से उपलब्ध है.

photo 1622 1732705323

चलिए जानते हैं कि कैसे ये सस्ती और घरेलू चीज आपकी त्वचा को निखारने में मदद करती है.  

photo 1542 1732705325

हर भारतीय घर में बड़े आसानी से मिलने वाला बेसन आपकी त्वचा से गंदगी और तेल को आसानी से हटाता है, जिससे आपके पोर्स साफ रहते हैं.

आप चाहें तो इसका इस्तेमाल स्क्रब की तरह भी कर सकते हैं. यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है.

बेसन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स को रोकने में मदद करते हैं.

यह धूप से हुई टैनिंग को कम करने के लिए बेसन में दही और नींबू का फेस पैक सबसे आसान उपाय है.

बेसन में हल्दी मिलाकर लगाने से स्किन की रेडनेस कम होती है.

बेसन खासतौर पर ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहता है, जिनकी त्वचा ड्राई रहती है.

अपने चेहरे पर नैचुरल गलो लाने  के लिए बेसन और गुलाब जल का फेस मास्क का इस्तेमाल करें.