झड़ते बाल और रूसी को रोकेगी स्टीम

By- Apoorva

बालों को स्टीम करने से न सिर्फ स्कैल्प मजबूत होता है बल्कि पोर्स खुल जाते हैं और पूरी गंदगी निकल जाती है. 

अगर बाल ड्राई हैं तो स्टीम उन्हें हाइड्रेट कर देती है और उनकी नमी बरकरार रखती है.

स्टीम की वजह से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से होता है, जिसकी वजह से बालों की बढ़त में भी मदद मिलती है.

स्टीम से बालों को मजबूती मिलती है. स्टीम देने से बाल ज्यादा से ज्यादा मॉइश्चर सोखने में सक्षम हो जाते हैं. इससे फायदा यह होता है कि आप बालों को किसी भी स्टाइल में फोल्ड कर सकती हैं. 

स्टीम की वजह से स्कैल्प में कोलेजन का प्रॉडक्शन बढ़ जाता है जिससे वह हेल्दी होते हैं.

स्टीम के दौरान बालों में प्लास्टिक कैप से बालों को कवर नहीं करें. प्लास्टिक से बालों को कवर करने से बाल हाइड्रेट नहीं हो पाते हैं.

स्टीम देते समय पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. बहुत ज्यादा हीट लेने से बाल खराब हो सकते हैं.

हफ्ते में सिर्फ एक बार ही बालों को स्टीम देना चाहिए.

स्टीम करते समय हमेशा मोटे टॉवल का इस्तेमाल करें, जिससे स्कैल्प पर तेज हीट न लगें.