ठंडे पानी से नहाने के 8 फायदे

(Photos Credit: Getty)

ठंडे पानी से नहाने के फायदे गजब के हैं. यह न सिर्फ ताजगी देता है, बल्कि सेहत और दिमाग को भी दुरुस्त रखता है. आइए जानते हैं इससे जुड़े 8 फायदे.

1. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है: ठंडा पानी खून की नसों को सिकोड़ता और फैलाता है. इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है. शरीर को ऑक्सीजन और न्यूट्रिशियन भी अच्छे से मिलता है. 

2. ताजगी और एनर्जी देता है : सुबह ठंडे पानी से नहाने से नींद खुलती है और दिनभर के लिए एनर्जी मिलती है. अगर रात में ठंडे पानी से नहाएं तो नींद अच्छी आती है. 

3. स्किन को हेल्दी बनाता है: ठंडा पानी स्किन के पोर्स (Pores) को टाइट करता है. ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है और चेहरे को चमकदार बनाता है. 

4. मसल्स की रिकवरी में मदद करता है: अगर आप वर्कआउट के बाद ठंडे पानी से नहाते हैं तो मांसपेशियों का दर्द और क्रैम्प्स कम होते हैं. कई एथलीट रिकवरी के लिए ठंडे पानी से नहाते हैं. 

5. स्ट्रेस और टेंशन भगाता है : ठंडा पानी नर्वस सिस्टम को शांत करता है. इससे तनाव और चिंता कम होती है. मूड भी फ्रेश हो जाता है. 

6. इम्यूनिटी बढ़ाता है : नियमित ठंडे पानी से नहाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इससे सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां कम होती हैं.

7. हेयर हेल्थ के लिए अच्छा है: ठंडा पानी बालों की जड़ों को मज़बूत करता है. यह स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है जिससे बाल चमकदार बनते हैं.

8. मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है : ठंडा पानी शरीर को गर्म करने के लिए कैलोरी बर्न करता है. इससे मेटाबॉलिज्म तेज़ होता है. वजन कंट्रोल में भी मदद मिल सकती है.