दमकती त्वचा के लिए गुड़हल के पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल

बालों की कई समस्याओ को दूर करने में हिबिस्कस के फूल बहुत फायदेमंद होता है. हिबिस्कस के फूल का मास्क लगाने से बालों का झड़ना कम होता है.

न केवल बालों के लिए बल्कि हिबिस्कस के फूल स्किन यानि की त्वचा संबंधी परेशानियों के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है.

गुड़हल के पाउडर को चेहरे पर लगाने के लिए दही के साथ इसका मिश्रण तैयार करें. 15 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें.

गुड़हल के पाउडर का ये मास्क चेहरे को मॉइश्चराइज करने के साथ चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है.

गुड़हल के फूल के पाउडर का इस्तेमाल आप बादाम, नारियल, सरसों तेल, आदि में कर सकते हैं.

ध्यान रखें ये पेस्ट इतना पतला हो कि बालों के स्कैल्प में आसानी से लग जाए. उसके बाद सादे पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.

गुड़हल में एंटी-एज‍िंग गुण पाए जाते हैं. गुड़हल, त्‍वचा में कसाव बढ़ाने का काम करता है.

स्‍क‍िन से डेड सेल्‍स न‍िकालने में भी गुड़हल फायदेमंद माना जाता है.