इस उपाय से जड़ से खत्म कर सकते हैं हेयरफॉल

हेयर फॉल सुनने में भले छोटा शब्द लगे लेकिन समय रहते इस ओर ध्यान न दिया जाए तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं.

वैसे तो बालों के टूटने से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन इसके दुष्प्रभाव भी बहुत हैं.

आयुर्वेद में ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिससे आप ऐसी समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं. इनमें से एक है कलौंजी का तेल. 

आइए जानते हैं कैसे इसे तैयार किया जाता है और कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

सबसे पहले कलौंजी के बीज डालें और उन्हें भुन लें. भुनें हुए बीजों को ठंडा होने पर ग्राइंडर में पीस लें.

उसके बाद नारियल तेल को गर्म करें. जब तेल हल्का गर्म हो जाए तब उसमें पीसे हुए कलौंजी का पाउडर डालें. और इसे 10-15 मिनट तक पकने दें.

जब यह ठंडा हो जाए तब आप इस तेल को लगा सकते हैं. इस तेल को उंगलियों की मदद से स्कैल्प में धीरे-धीरे लगाएं.

इस तेल से कम से कम 10-15 मिनट तक मसाज करें. कलौंजी का तेल बालों में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन काफी बेहतर होता है और तेल बालों की जड़ों में भी पहुंचाता है.

इस तेल को लगाने से बालों की ग्रोथ होती है और रूखे-सूखे बाल भी स्मूद हो जाते हैं.