नीम के पत्ते से बाल कैसे बढ़ते हैं?

(Photos Credit: Unsplash)

बालों का झड़ना आजकल एक बड़ी समस्या बन चुकी है, हर दूसरा शख्स हेयरफॉल से परेशान है.

अगर आप बालों का झड़ना रोकने के लिए नेचुरल रेमिडी की तलाश में हैं तो यहां आपके काम की बात है.

नीम के पत्तों की मदद से बालों का झड़ना रोका जा सकता है और ये बाल बढ़ाने में भी मदद करता है.

नीम के पत्तों में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.

नीम के पत्तों को उबालकर उनका पानी बनाएं और इसे ठंडा होने के बाद बालों में लगाएं. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है. 

नीम के तेल से अपने बालों में हल्के हाथों से मसाज करें, ऐसा करने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और बालों का झड़ना कम होता है. 

नीम के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और इसे बालों में लगाएं. इससे बालों की ग्रोथ होती है.

नारियल तेल में नीम की पत्तियां डालकर गर्म करें और इसे ठंडा करके बालों में लगाएं यह बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है.

बालों की ग्रोथ तेज तेज करने के लिए नीम पत्तियों के पेस्ट में शहद मिलाकर बालों में लगाएं. इससे बाल घने होंगे.