15 FEB 2023

बड़े काम का है पीपल का पत्ता

पीपल का पेड़ बहुत गुणकारी होता है. पीपल का फल, इसके पत्ते और पीपल के पेड़ की छाल सभी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

Courtesy : Instagram

चलिए जानते है पीपल के पत्तों को उबालकर पीने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं.

Courtesy : Instagram

पीपल का पत्ता उबालकर पीने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

Courtesy : Instagram

सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में पीपल का पत्ता आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. 

Courtesy : Instagram

शरीर के किसी हिस्से में घाव हो जाने पर पीपल के पत्तों का गर्म लेप लगाने से घाव सूखने में मदद मिलती है.

Courtesy : Instagram


पीपल का पत्ता फेफड़ों को स्वस्थ रखने और सांस संबंधी समस्याओं को रोकने में मदद करता है.

Courtesy : Instagram

त्वचा का रंग निखारने के लिए भी पीपल की छाल का लेप या इसके पत्तों का प्रयोग किया जा सकता है.

Courtesy : Instagram