स्किन आइसिंग या फेस आइसिंग में चेहरे को बर्फ की मसाज दी जाती है.
स्किन आइसिंग दो तरीके से की जाती है. पहला आइस के टुकड़े को चेहरे पर लगाने और दूसरा बर्फ वाले बाउल में चेहरे को डुबाया जाता है.
स्किन आइसिंग करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए, ताकि चेहरे से गंदगी निकल जाए.
पहले तरीके में बर्फ के टुकड़े को लेकर अपने चेहरे पर घुमाएं. ऐसा कई बार कर सकते हैं. जिससे चेहरे को ठंकड मिलेगी.
दूसरे तरीके में एक बाउल में बर्फ के टुकड़ों को भर लें और अपने चेहरे को उसमें बार-बार डुबाएं.
स्किन आइसिंग से त्वचा को ठंडक मिलती है और गर्मी में ऑयली स्किन और एक्ने जैसी समस्याएं नहीं आती हैं.
फेस आइसिंग से चेहरे की ढीली पड़ी स्किन भी टाइट हो जाती है और ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है.
स्किन आइसिंग से टैनिंग की समस्या भी ठीक होती है. स्किन में मौजूद रोम छिद्र छोटे होने लगते हैं.
स्किन आइसिंग से चेहरे को निखारने का काम दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, तमन्ना जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करती हैं.