Skin Icing के फायदे

स्किन आइसिंग या फेस आइसिंग में चेहरे को बर्फ की मसाज दी जाती है.

Courtesy : Instagram

स्किन आइसिंग दो तरीके से की जाती है. पहला आइस के टुकड़े को चेहरे पर लगाने और दूसरा बर्फ वाले बाउल में चेहरे को डुबाया जाता है.

Courtesy : Instagram

स्किन आइसिंग करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए, ताकि चेहरे से गंदगी निकल जाए.

Courtesy : Instagram

पहले तरीके में बर्फ के टुकड़े को लेकर अपने चेहरे पर घुमाएं. ऐसा कई बार कर सकते हैं. जिससे चेहरे को ठंकड मिलेगी.

Courtesy : Instagram

दूसरे तरीके में एक बाउल में बर्फ के टुकड़ों को भर लें और अपने चेहरे को उसमें बार-बार डुबाएं.

Courtesy : Instagram

स्किन आइसिंग से त्वचा को ठंडक मिलती है और गर्मी में ऑयली स्किन और एक्ने जैसी समस्याएं नहीं आती हैं.

Courtesy : Instagram

फेस आइसिंग से चेहरे की ढीली पड़ी स्किन भी टाइट हो जाती है और ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है.

Courtesy : Instagram

स्किन आइसिंग से टैनिंग की समस्या भी ठीक होती है. स्किन में मौजूद रोम छिद्र छोटे होने लगते हैं.

Courtesy : Instagram

स्किन आइसिंग से चेहरे को निखारने का काम दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, तमन्ना जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करती हैं.

Courtesy : Instagram