(Photos Credit: Unsplash)
सर्दी के मौसम में स्किन में रूखापन, बेजानपन और कभी-कभी जलन की समस्या हो सकती है.
ऐसे में स्किन केयर रूटीन में विटामिन C को शामिल करना हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
आइए जानते है आखिर स्किनकेयर के रूप में विटामिन C इस्तेमाल करने के फायदे क्या है.
विटामिन C अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है, ये न केवल स्किन को नुकसान से बचाता है बल्कि इसे नेचुरल चमक भी देता है.
सूरज की UV किरणें हर मौसम में हमारे स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं.विटामिन C हमारे स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ सूरज की किरणों से भी बचाता है.
विटामिन C डे क्रीम मॉइस्चराइजिंग क्रीम होती है. ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उम्र बढ़ने और पिग्मेंटेशन की समस्याओं को कम करने में मदद करती है.
विटामिन C मॉइस्चराइजिंग क्रीम हमारे झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी रोकने में मदद करती है और सर्दी में स्किन को हेल्दी बनाए रखती है.
विटामिन C स्किन को मॉइस्चराइज करता है, ये सर्दी में त्वचा की खोई हुई चमक को वापस लाने और रंग को हल्का करने में मदद करता है.
सर्दी में स्किन को ज़रूरी पोषण देने के लिए विटामिन C शीट मास्क एक बेहतरीन तरीका है. ये फ्री रेडिकल्स से हुए नुकसान को ठीक करने में मदद करते हैं.
अगर आपकी स्किन खिंची हुई महसूस होती है, तो विटामिन C से भरपूर फेस और बॉडी जेल का इस्तेमाल करें. ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथ उसकी चमक भी बढ़ाता है.