16 MAR 2023
हिंदू धर्म में काला धागा पहनना शुभ माना जाता है. आपने कई लोगों को अक्सर पैर में काला धागा पहने देखा होगा. आइए जानते हैं इसके फायदे.
अगर काले धागे में 7 गांठे लगा कर प्रेग्नेंट महिला के पैर में बांध दिया जाए तो उससे पैरों में होने वाले दर्द से राहत मिलती है.
अगर काले धागे में 7 गांठे लगा कर प्रेग्नेंट महिला के पैर में बांध दिया जाए तो उससे पैरों में होने वाले दर्द से राहत मिलती है.
दुल्हन अगर अपने दाएं पैर के अंगूठे में काला धागा बांध ले तो उसे बुरी नजर नहीं लगती और घर में उसके शुभ कदम पड़ते हैं.
अगर आपकी तबियत अक्सर खराब रहती है तो कमर पर काला धागा बांध लें. तबियत में सुधार होगा.
अगर आपकी लाइफ में चीजें होते होते बिगड़ जाती हैं तो आपको हाथ में काला धागा बांध लेना चाहिए.
अगर आपको लगता है कि आपके घर में बुरी या नकारात्मक उर्जा का साया है तो गले में काला धागा पहन लें और उसमें लोहे का छोटा चाकू बंधवा लें.
अगर पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती है को बाएं हाथ की अनामिका उंगली में काला धागा बांध लेना चाहिए.