(Photos Credit: Getty/Pixels)
भारत में लोग बियर के ज्यादा शौकीन हैं, गर्मियों का मौसम आते ही बियर की ब्रिकी दोगुनी हो जाती है.
वहीं सर्दियां शुरू होने से पहले लोग बियर छोड़कर रम की तरफ रुख कर लेते हैं.
देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अगर आप भी बेस्ट 5 रम की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ ऑप्शंस हैं.
1. कैप्टन मॉर्गन दुनिया की बेस्ट रम में से एक है. ये 1 हजार से कम में मिल जाएगी.
2. इसके बाद आप ओल्ड मॉन्क भी ऑप्शन में रख सकते हैं. ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली रम है.
3. मैक्डॉवेल्स सेलिब्रेशन इंडिया के टॉप रम ब्रांड में से एक है.
4. ओल्ड पोर्ट रम भारत के साथ विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है.
5. अलग-अलग फ्लेवर्स में मिलने वाली बकार्डी भी लोगों के बीच खूब मशहूर है.
अस्वीकरण: यह खबर जानकारी के लिए प्रकाशित की गई है. हम शराब के सेवन को बढ़ावा नहीं देते हैं.