(Photos Credit: Pixabay)
बरकत के लिए इन तीन दिनों में खरीदारी करने का खास महत्व होता है.
1.अक्षय तृतीया: इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी से स्थायी समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
2. दिवाली: धनतेरस के दिन नए बर्तन या आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है.
3.नवरात्रि: नए वस्त्र, गृह-सामान या गहनों की खरीदारी से बरकत आती है.
इन पवित्र दिनों में शॉपिंग से धन का प्रवाह अच्छा रहता है
इन पवित्र दिनों में शॉपिंग से धन का प्रवाह अच्छा रहता है.
मान्यता है कि इस समय खरीदी गई चीज़ें परिवार में सुख-समृद्धि लाती हैं.
इन दिनों निवेश भी शुभ माना जाता है.
सही नियत और आस्था के साथ की गई खरीदारी हमेशा बरकत देती है.