भारत में होली मनाने के लिए बेस्ट हैं ये शहर

Photos: PTI & AI Images

होली मनाने के लिए लोगों की सबसे पहली पसंद हैं मथुरा-वृंदावन. कृष्ण नगरी के नाम से प्रसिद्ध इन दोनों शहरों में होली का त्योहार मनाने देश-दुनिया से लोग जाते हैं. 

राजस्थान की Pink City यानी जयपुर में होली के मौके पर फाग उत्सव और हाथी उत्सव की धूम होती है. यहां लोग गुलाल गोटा से होली खेलते हैं. 

पंजाब के आनंदपुर साहिब में होली के मौके पर होला मोहल्ला उत्सव होता है जहां मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन होता है. यहां रंगों के साथ-साथ निहंग अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं. 

राजस्थान के उदयपुर में शाही होली उत्सव होता है जिसमें राजपरिवार भी हिस्सा लेता है. यहां सिटी पैलेस और दूसरी हेरिटेज जगहों पर होली मनाते हैं.

कर्नाटक का हम्पी भी होली मनाने के लिए प्रसिद्ध है. यहां पुराने हेरिटेज मंदिरों में होली खेलते हैं. 

उत्तर प्रदेश का वारणासी भी आध्यात्मिक होली के लिए पॉपुलर है. यहां गंगा के घाट रंगों से सरोबार होते हैं. 

राजस्थान के पुष्कर में होली के मौके पर ऊंट की दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्सव आयोजित होते हैं जो इस त्योहार को खास बनाते हैं. 

गोवा भी सिर्फ नाइट पार्टी नहीं बल्कि बीच पर होली पार्टी के लिए भी मशहूर है. 

पश्चिम बंगाल में भी कई जिलों में होली से पहले ही रंगोत्सव शुरू हो जाता है.