Photo Credits: Unsplash
गर्मी के मौसम में इनडोर पौधों पर इन्वेस्ट करना अच्छा है, क्योंकि घर में हरियाली और ताजा हवा होने से तापमान पर काफी ज्यादा फर्क पड़ता है.
Best Indoor Plants की लिस्ट में एलोवेरा सबसे ऊपर है. इसे धूप पसंद है और इसे बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं होती है.
स्नेक प्लांट, जिसे मदर-इन-लॉज़ टंग के नाम से भी जाना जाता है, गर्मियों के लिए एक अच्छा इनडोर पौधा है. इसकी लंबी, ऊपर की ओर उठी हुई पत्तियां इसे अंदरूनी सजावट के लिए एक बेहतरीन पौधा बनाती हैं.
गर्मियों के लिए स्पाइडर प्लांट एक और बढ़िया विकल्प है. इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है.
पीस लिली एक सुंदर इनडोर पौधा है जो कम रोशनी की स्थिति में भी खिल सकता है. इसे नम मिट्टी की जरूरत होती है.
रबर प्लांट अपनी बड़ी, चमकदार पत्तियों के लिए जाने जाते हैं. यह भी अच्छा इनडोर प्लांट है. इन्हें पानी की जरूरत तभी होती है जब मिट्टी सूखी हो.
इंग्लिश आइवी एक सुंदर, आकर्षक पौधा है. इसे प्रतिदिन चार या अधिक घंटे सीधी धूप की जरूरत होती है.
ZZ प्लांट कम पानी की जरूरतों के कारण एक पॉपुलर इनडोर प्लांट है. आप इसे भी लगा सकते हैं.
इनडोर प्लांट के तौर पर मनी प्लांट बेस्ट पौधा है. बहुत से लोग गार्डनिंग की शुरुआत ही इस पौधे से करते हैं.