(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
यदि आपको गुलाब का पौधा लगाने का शौक है तो हम आपको बता रहे हैं किन चीजों को इसकी जड़ों में डालने से गुलाब के फूल खिल उठेंगे.
आप घर के गमले में या बाग में गुलाब का पौधा लगाएं हैं तो इसकी जड़ों में केले का छिलका डालकर देखिए गुलाब के फूलों से पौधा भर जाएगा.
केले के छिलकों के एक जग पानी में काटकर डालें और एक-दो दिन ढंककर रख दें. फिर इस पानी को गुलाब की जड़ों में डालें. गुलाब में फूल आने लगेंगे.
एक जग पानी में एक एक चम्मच फिटकरी मिलाने के बाद इसे रात भर छोड़ दें. सुबह इस पानी को गुलाब की जड़ों में डालें. गुलाब के पौधों में कुछ ही दिनों में फूल खिल उठेंगे.
आप गुलाब के पौधे में गाय का सूखा गोबर डालकर इनको हरा भरा रख सकते हैं. इस खाद से पौधों में कीड़े नहीं लगते हैं और फूल खूब निकलते हैं.
गुलाब के पौधों को कैल्शियम की जरूर होती है. आप अंडे के छिलकों को धोकर पाउडर बना लें. इसके बाद गुलाब की जड़ की थोड़ी मिट्टी हटाकर इस पाउडर को डाल दें. फिर मिट्टी से ढंक दें. पौधा खिल उठेगा.
आप गुलाब के पौधों में पानी में गंधक को मिलाकर डाल सकते हैं. इससे गुलाब की जड़ें मजबूत हो जाएंगी और कुछ ही दिनों में गुलाब में फूल आने लगेंगे.
गुलाब की जड़ों के लिए कॉफी बीन्स भी काफी फायदेमंद होता है. जड़ों में कॉफी बीन्स को पीसकर डालें तो ये बेहतरीन खाद की तरह काम करता है और जड़ों से पौधे को न्यूट्रिशन भेजता है.
गुलाब के पौधों में सफेद सिरका को भी डाल सकते हैं. किसी भी लिक्विड खाद या पानी में थोड़ा सिरका मिलाएं और इसे जड़ों में डालें. इससे गुलाब के पौधे फूल से खिल उठेंगे.