Best out of Waste: वेस्ट से इको-फ्रेंडली फैशन बना रहे हैं ये ब्रांड्स 

Photo: Instagram

हाल ही में, एक अवॉर्ड शो में भूमि पेडनेकर काफी बोल्ड लुक में नजर आईं. 

Photo: Instagram

भूमि ने इस इवेंट के लिए रिसायकल्ड मेटल से बनी साड़ी पहनी थी और वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

Photo: Instagram

उनकी यह साड़ी डिजाइनर अक्षत बंसल के लेबल BLONI से थी और यह साड़ी अपने आप में सस्टेनेबिलिटी का उदाहरण है. 

Photo: Instagram

डिजाइनर अक्षत बंसल की ब्रांड ट्रेंडिंग डिजाइन्स के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल फैशन डिजाइनिंग पर भी काम रही है जो आज की जरूरत है.

Photo: Instagram

BLONI के अलावा और भी कई ब्रांड्स हैं जो आज वेस्ट मेटेरियल जैसे प्लास्टिक की बोतलें, टायर ट्यूब आदि से कपड़े, बैग, जूते या ज्वेलरी जैसी चीजें बना रही हैं. 

Photo: Instagram

2021 में शुरू हुई UNIREC ब्रांड रिसायकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से कपड़े, वर्कवियर और यूनिफॉर्म आदि बनाती है ताकि इस कचरे को पर्यावरण में जाने से रोक सकें. 

Photo: Instagram

अशय भावे की ब्रांड, Thaely इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक बैग से बने फैब्रिक का उपयोग करके जूते बनाती है. 

Photo: Instagram

Bottle & Co. ब्रांड भी रिसायकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से कपड़े बनाती है. 

Photo: Instagram

Eco Wings नामक ब्रांड ट्रकों के टायर ट्यूब्स से हाई-क्वालिटी बैग्स और बेल्ट आदि बना रही है. 

Photo: Instagram