हाल ही में, एक अवॉर्ड शो में भूमि पेडनेकर काफी बोल्ड लुक में नजर आईं.
भूमि ने इस इवेंट के लिए रिसायकल्ड मेटल से बनी साड़ी पहनी थी और वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
उनकी यह साड़ी डिजाइनर अक्षत बंसल के लेबल BLONI से थी और यह साड़ी अपने आप में सस्टेनेबिलिटी का उदाहरण है.
डिजाइनर अक्षत बंसल की ब्रांड ट्रेंडिंग डिजाइन्स के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल फैशन डिजाइनिंग पर भी काम रही है जो आज की जरूरत है.
BLONI के अलावा और भी कई ब्रांड्स हैं जो आज वेस्ट मेटेरियल जैसे प्लास्टिक की बोतलें, टायर ट्यूब आदि से कपड़े, बैग, जूते या ज्वेलरी जैसी चीजें बना रही हैं.
2021 में शुरू हुई UNIREC ब्रांड रिसायकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से कपड़े, वर्कवियर और यूनिफॉर्म आदि बनाती है ताकि इस कचरे को पर्यावरण में जाने से रोक सकें.
अशय भावे की ब्रांड, Thaely इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक बैग से बने फैब्रिक का उपयोग करके जूते बनाती है.
Bottle & Co. ब्रांड भी रिसायकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से कपड़े बनाती है.
Eco Wings नामक ब्रांड ट्रकों के टायर ट्यूब्स से हाई-क्वालिटी बैग्स और बेल्ट आदि बना रही है.