Images Credit: Meta AI
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुरुग्राम सबसे बेहतरीन जगह है.
गुरुग्राम की नाइटलाइफ सिर्फ हरियाणा और दिल्ली में काफी फेमस है. चलिए आपको घूमने की बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.
गुडगांव से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर दमादम झील है. ये झील अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है.
एंबियंस मॉल गुरुग्राम का सबसे फेमस मॉल है. ये मॉल नेशनल हाईवे 8 दिल्ली बार्डर पर है.
साइबर हब गुरुग्राम में खाने-पीने की चीजों और मनोरंजन के लिए बहुत फेमस है. यहां पर आपको पब, लाउंज और रेस्तरां भी देखने को मिल जाएंगे.
लेजर वैली पार्क गुरुग्राम में घूमने के लिए एक सुंदर पार्क है. दोस्त और परिवार के साथ यहां जा सकते है.
अगर आप गुरुग्राम जाते हैं तो शीतला माता मंदिर जरूर जाना चाहिए. ये मंदिर 400 साल पुराना है.
पटौदी पैलेस घूमने की एक अच्छी जगह है. पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है.
किंगडम ऑफ ड्रीम्स गुरुग्राम में घूमने वाला फेमस टूरिस्ट जगह है. ये करीब 6 एकड़ में फैला हुआ है.