इन 5 प्लांट्स से दूर भागते हैं मच्छर

(Photos Credit: Social Media/Unsplash)

बरसात आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. इस मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.

आमतौर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ प्लांट्स भी मच्छरों को दूर भगाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

लैवेंडर मच्छरों को लैवेंडर की महक जानलेवा लगती है इसीलिए जहां भी लैवेंडर लगा होता है मच्छर वहां नहीं आते हैं.

रोजमेरी रोजमेरी प्लांट नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माने जाते हैं. इसके फूल दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.

गेंदा गेंदा के फूल आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ मच्छरों को भगाने में भी मदद कर सकते हैं.

बासिल बासिल के पौधे मच्छरों को भगाने में बेहद असरदार साबित होते हैं.

लेमन ग्रास लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है.