बालों को घना करने के 10 अचूक तरीके

(Photos Credit: Unsplash)

बालों को घने, लंबे, और चमकदार बनाने के लिए बहुत ही आसान टिप्स ट्राई कर सकते हैं.

प्याज का रस बालों में लगा सकते हैं या फिर  इसे नारियल तेल या नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाएं. इसके बाद बालों को सल्फेट फ्री शैम्पू से धो लें.

चावल के पानी को अपने बालों पर हाथों से या स्प्रे बोतल से लगा ले.

अंडे को फोड़ने के बाद उसे एलोवेरा जेल के साथ मिला ले उसके बाद उस मास्क को अपने बालों पर लगाएं.

कैस्टर ऑयल फैटी एसिड और विटामिन E से भरपूर होता है. यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है.

कसूरी मेथी को 8 से 10 घंटे तक पानी में भिगोएं. फिर इसे पीसकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना कर बालों पर लगा ले.

अपने बालों को सप्ताह में कम से कम 2 बार जरूर धोएं. बालों को सल्फेट फ्री शैम्पू से धोएं.

बालों को घना बनाने के लिए प्रोटीन, फैटी एसिड, ओमेगा-3 और आयरन से भरपूर डाइट ले.

अपने बालों पर हेयर स्ट्रेटनर कैसे मशीनों का कम-से-कम उपयोग करें. इससे बाल बहुत जल्दी डेमेज होता  है.

बालों पर समय-समय पर कंघी करते रहें. जब बालों पर कंघी करते हैं तो बाल अंदर से मजबूत होता है. इससे बाल जल्दी बढ़ते है.

ऑलिव ऑयल में ओमेगा-3 एसिड और कई अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. जो बालों को हेल्दी बनाए रखते हैं.