(Credit: Pexels/Unsplash/AI)
गर्म तेल मालिश करें- नारियल, अरंडी या जैतून के तेल से हफ्ते में 2-3 बार मसाज करें.
प्याज का रस लगाएं- स्कैल्प पर प्याज का रस लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं.
अंडे का मास्क लगाएं- अंडे में प्रोटीन होता है, जो बालों को मजबूत और लंबा बनाता है.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें- यह बालों की जड़ों को पोषण देता है और ग्रोथ बढ़ाता है.
बालों में मेथी का पानी लगाएं- मेथी के बीजों को भिगोकर उसका पानी बालों में लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं.
कम से कम गर्मी दें- हेयर स्ट्रेटनर और ब्लो-ड्रायर का कम इस्तेमाल करें ताकि बाल कमजोर न हों.
हेयर ट्रिमिंग करवाएं- समय-समय पर स्प्लिट एंड्स हटाने के लिए बालों की कटिंग करवाएं.
योग और मेडिटेशन करें- तनाव कम करने से बालों की ग्रोथ तेज होती है.
अच्छी नींद लें- शरीर को सही आराम देने से बाल स्वस्थ और जल्दी बढ़ते हैं.