(Photos Credit: PTI/Pixabay)
सोने के गहने लगभग सभी को पसंद होते हैं हालांकि ये काफी महंगे भी होते हैं.
ज्यादा दिन तक बंद जगह में रखने से या रेगुलर पहनने से कई बार ये काले पड़ जाते हैं.
सोने के गहने साफ कराने हमें कई बार सुनार के पास जाना पड़ता है. लेकिन आप इसे घर पर भी आसानी से साफ कर सकते हैं.
एक कटोरी में आधा कप विनेगर और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं.
इस पेस्ट में आपके सोने के गहनों को 2-3 घंटे के लिए डुबो दें. और ठंडे पानी से धो लें. इससे आपके गहनों की चमक वापस लौट आएगी.
इसके अलावा आप इसे नींबू से भी साफ कर सकते हैं. नींबू में नेचुरल क्लीनिंग एजेंट होते हैं. एक कटोरी गर्म पानी में आधा नींबू डालें और इसमें गहनों को 20-30 मिनट के लिए डालें.
अब एक ब्रश की मदद से गहनों को अच्छे से साफ कर लें.
एक कटोरी गर्म पानी में वॉशिंग पाउडर और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं. इसमें 30 मिनट के लिए गहने डालकर रख दें.
अब इससे गहने निकालकर एक ब्रश की मदद से गहने साफ करें.