(Photos Credit: Unsplash)
मानसून के दौरान घूमने का मजा कुछ अलग ही होता है. बारिश इसे और मजेदार बना देता है.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं नजदीक जाना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प यहां हैं.
1. मुनस्यारी, उत्तराखंड उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी को 'मिनी कश्मीर' भी कहा जाता है. यह स्थान 2298 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए मशहूर है.
2. जैसलमेर, राजस्थान थार रेगिस्तान के बीच स्थित जैसलमेर को 'गोल्डन सिटी' के नाम से भी जाना जाता है. यहां के जैन मंदिर, झीलें और हवेलियां बलुआ पत्थरों से बने हैं, जो इसे एक अनोखा आकर्षण बनाते हैं.
3. फलोदी, जोधपुर जोधपुर से 140 किलोमीटर दूर स्थित फलोदी को 'साल्ट सिटी' के नाम से भी जाना जाता है. यहां का रॉयल राजपूताना किला, बाजार, महल और प्राचीन हिन्दू और जैन मंदिर दर्शनीय स्थलों में शामिल हैं.
4. हौज खास विलेज दिल्ली में स्थित हौज खास विलेज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां के गार्डन और झील की सुन्दरता बारिश के दिनों में और भी बढ़ जाती है, जो इसे एक "परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन बनाती है."
5. अलवर, राजस्थान अलवर, दिल्ली से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां के भानगढ़ फोर्ट, सरिस्का टाइगर रिजर्व और झीलें प्रमुख पर्यटक स्थल हैं, जो इस शहर की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.