जीवन बदल देती हैं श्रीमद्भागवत गीता की ये बातें

गीता के उपदेश आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.

हम आपको गीता में लिखी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो आपके निराश जीवन में भी उर्जा भर देंगी. 

जब कोई मनुष्य मन में आने वाली सभी इच्छाओं को त्याग देता है और खुद में संतुष्ट रहता है, वो बुद्धिमान व्यक्ति कहलाता है.

मनुष्य अपने विश्वास से बनता है. जैसा वह विश्वास करता है, वैसा ही वह होता है.

कोई भी बड़ा काम करते हुए अगर भूल हो जाए तो चिंता न करें. भूल को स्वीकार कर आगे बढ़ने का प्रयास करें.

परिवर्तन ब्रह्मांड का नियम है. आप एक पल में करोड़पति या कंगाल हो सकते हैं.

ख़ुशी मन की एक अवस्था है और इसका बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है.

आपको अपने कर्तव्यों का पालन करने का अधिकार है, लेकिन आप अपने कार्यों के फल के हकदार नहीं हैं.

सर्दी-गर्मी, सुख-दुख की अनुभूति इंद्रियों के उनके विषयों के संपर्क से होती है. वे आते हैं और चले जाते हैं, कभी लंबे समय तक नहीं टिकते. आपको उन्हें स्वीकार करना होगा.