इस घरेलू तेल के आगे फेल है आदिवासी तेल

आयुर्वेद में सदियों से बालों की समस्याओं के लिए भृंगराज का इस्तेमाल किया जाता है. आज भी भृंगराज अपनी अद्भुत शक्तियों के लिए जाना जाता है.

हमारे बड़े बुजुर्ग अपने जमाने में जंगलों से भृंगराज की पत्तियां तोड़कर लाते थे और उनसे तेल बनाते थे, लेकिन आजकल आप इसे आसानी से उगा सकते हैं.

भृंगराज के तेल में कई गुण होते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आइए आपको इसे बनाने और इस्तेमाल का सही तरीका बताते हैं.

भृंगराज तेल को आप आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आप ताजी पत्तियां लेकर उसे सुखा लें. पत्तियों को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें.

एक पैन में नारियल का तेल गरम करें और फिर उसमें भृंगराज का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक तेल का रंग गहरा न हो जाए.

इसके बाद ठंडा होने के बाद मिश्रण को छन्नी से छान लें और तेल को एक कांच की बोतल में भर लें.

भृंगराज तेल को आप सोने से पहले बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

भृंगराज तेल लगाने से बालों का झड़ना रुकता है, बाल और भी काले और चमकदार बनते हैं और स्कैल्प को क्लीन रखता है.

इसे लगाने से बालों की ग्रोथ होता है और ये बालों को समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है.