घर में चिड़िया का घोंसला शुभ या अशुभ

घर में चिड़िया का घोसला बनाना आम बात है. कई लोग पक्षियों का घोसला घर से इसलिए हटा देते हैं कहीं चिड़िया हमारे घर-आंगन को गंदा न कर दे. 

तो चलिए हम आपको बताते हैं चिड़िया के घोसले से जुड़ी कुछ रोचक बातें. 

अलग-अलग पक्षियों पर निर्भर करता है कि उनका घर पर घोसला बनाना शुभ है या अशुभ. 

शास्त्रों के अनुसार, घर में गौरेया घोंसला बनाती है तो ये बेहद शुभ होता है. ये सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है.  

साथ ही चिड़िया के घर में घोसला बनाने से घर में पॉजिटिविटी आती है और निगेटिविटी दूर होती है. 

वहीं कुछ पक्षियों का घर में घोसला बनाना बेहद अशुभ माना जाता है. जिसमें चमगादड़, मधु मक्खी और कबूतर शामिल हैं. 

अगर कबूतर, चमगादड़ और मधु मक्खी घर में घोसला या छत्ता बनाते हैं तो ये अशुभ संकेत होता है.

ये भविष्य में अनहोनी या बड़ी घटना दुर्घटना और आर्थिक तंगी का संकेत हो सकता है. साथ ही आपकी परेशानी भी बढ़ सकती है.