सर्दियां बढ़ने पर हर कोई कंबल के अंदर ही बैठा रहता है. यहां तक कई लोग तो कंबल में बैठे-बैठे ही खाना भी खा लेते है.
लगातार इस्तेमाल होने से कंबल काफी गंदे हो जाते हैं और इससे बदबू भी आने लगती है. ऐसे में कंबल की सफाई जरूरी हो जाती है.
बहुत से लोग कंबल को ड्राई क्लीन के लिए भेज देते हैं. हम यहां घर पर ही कंबल धोने के तरीके बता रहे हैं.
धूप दिखाएं
कंबल को धोने से पहले धूप दिखाएं. फिर किसी डंडे की मदद से ठोककर धूल निकालें. ऐसा करने से फैब्रिक हल्का होगा और कंबल फ्रेश और गंधरहित होंगे.
वाशिंग मशीन में धुले
अगर आपका कंबल माइक्रोफाइबर का है तो उसे आप वाशिंग मशीन में धुल सकते हैं. इन्हें धोने के लिए लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें. कंबल धुलने के बाद उसे धूप में फैला दें.
हाथ से धुले
अगर हाथ से कपड़े धुल रहे हैं तो इसे एक बड़े से टब में पानी भरे और 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें. फिर कंबल को बाहर निकाले और टब में लिक्विड सोप डालकर पानी भरे और भीगे कंबल को उसमें डाल दें.
कंबल को टब में डालने के बाद 15 मिनट तक उसी में रहने दें और जरूरत पड़ने पर टब में खड़े होकर इन्हें पैरों से दबा-दबा कर साफ करें. फिर 3 से 4 बार साफ पानी से खंगालकर लें और धूप में सुखाने के लिए फैला दें.
सावधानियां
1. कभी भी गर्म पानी से कंबल को ना धोएं. 2. कभी भी ड्राई डिटर्जेंट या हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कंबल धोने के लिए ना करें.
लोहे के हीटर को ज्यादा देर तक प्रयोग में लाने से आग लगने का खतरा भी होता है.
भूलकर भी हीटर के सामने कागज, कंबल या लकड़ी के टुकड़े को ना रखें नहीं तो आग लगने का खतरा हो सकता है.