(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
बोर्ड एग्जाम का नाम सुनते ही पेरेंट्स और बच्चे दोनों का हाल एक जैसा हो जाता है. हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा एग्जाम में अच्छा करें.
इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं जिससे आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा.
अपने बच्चों का टाइमटेबल बनाए. टाइम टेबल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलने, खाने और सोने का भी समय तय करें. ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से भी खुद को फिट रख सके.
जब बच्चे पढ़ रहे हो तो आप भी उनके साथ पढ़ने को बैठ सकते हैं. बच्चों के साथ आपका पढ़ना बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करता है.
बोर्ड एग्जाम के दौरान घर पर दोस्तों या रिश्तेदारों को बुलाने से बचें. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब होती है.
घर का माहौल सकारात्मक रखें. ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सब साथ बैठकर करें.
बच्चों की क्षमता और इंटरेस्ट को समझने की कोशिश करें. जिस विषय में उसकी रुचि है उन विषयों को मजबूती से तैयार कराएं. जिसमें कमजोर है, उन्हें प्यार से हैंडल करें.
बोर्ड एग्जाम के दौरान अपने बच्चे को प्रोत्साहित करते रहें. उसे प्यार दें. सुबह बच्चे के सिर पर हाथ फेरते या माथा चूमते हुए जगाएं.
इस दौरान घर में टीवी, म्यूजिक सिस्टम चलाने से बचें. मोबाइल पर भी जितना हो सके कम ही बात करें.