बिना हर्ट किए पार्टनर
से ऐसे करें ब्रेकअप

क्या आप किन्‍हीं वजहों से अपने रिश्‍ते से असंतुष्‍ट हैं और ब्रेकअप चाहते हैं?

आप सही तरीके से भी ब्रेकअप कर सकते हैं, जिससे आपका पार्टनर आहत भी नहीं होगा और आपस में गलतफहमी भी नहीं होगी.

आइए जानते हैं कि बिना पार्टनर को हर्ट किए ब्रेकअप किस तरह से किया जा सकता है.

अगर आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनको इग्नोर न करें. इसके बजाय आप उनके साथ शांति से बैठकर सारी बातों को बताएं.

ब्रेकअप की बात एक बड़ी बात है इसलिए इस बात को सुनकर एक तनावपूर्ण माहौल बन सकता है. ऐसे में आप सार्वजनिक जगह की बजाए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां लोग कम हों.

कपल को आमने-सामने बैठकर बात करना चाहिए कि वह अब इस रिश्ते में रहना नहीं चाहते हैं. 

रिश्ता खत्म करने के लिए सीधी और सच्ची बात कहें, झूठ व बेतुके तर्क देने से विवाद बढ़ता है.

ब्रेकअप करने के लिए साथी पर आरोप न लगाएं.

बिना गुस्सा किए शांत रहते हुए रिश्ता खत्म करें.

अगर पार्टनर ब्रेकअप के लिए तैयार नहीं है तो किसी कॉमन फ्रेंड की मदद लें, जो उन्हें समझा सके.