बियर का लुत्फ कभी भी उठाया जा सकता है. लेकिन गर्मियों के दिनों में मार्केट में अलग-अलग तरह की बियर उपलब्ध है.
कुछ लोग लाइट बियर पीना पसंद करते हैं तो कुछ स्ट्रॉन्ग. लेकिन भारत में बनने वाली ज्यादातर स्ट्रॉन्ग बियर में 12 % से ज्यादा अल्कोहल नहीं होता है.
क्या आप जानते हैं दुनिया की स्ट्रॉन्ग बियर कौन सी है.
Brewmeister की स्नेक वेनम को दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर मानी जाती है.
इसे बनाने के लिए स्मोक्ड पीट माल्ट और शैम्पेन यीस्ट (शैम्पेन के खमीर) और जौ के शराब का खमीर (एली यीस्ट) का इस्तेमाल किया जाता है.
Brewmeister की Snake Venom में 67 प्रतिशत अल्कोहल होता है.
इस बियर को बनाने वाली कंपनी इसे पीने वालों को 35 ML से ज्यादा न लेने की सलाह देती है.
इस बियर को ज्यादा मात्रा में पीना जानलेवा हो सकता है.
इस बियर को प्रमुख रूप से स्कॉटलैंड में बनाया जाता है.
वहीं दुनिया की सबसे महंगी बियर Allsopp’s Arctic Ale है, इसकी एक बोतल 504,200 अमेरिकी डॉलर की आती है.
अस्वीकरण: यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है. इसका मकसद बियर को प्रमोट करना नहीं है.