हाथ जल जाए तो क्या करें?

किचन में काम करते समय कई बार लापरवाही या फिर अनजाने में लोग अपना हाथ जला लेते हैं.

ऐसे में कोई पानी में हाथ डालता है तो कोई बर्फ रगड़ने की सलाह देता है. 

लेकिन जलने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए इसे लेकर लोगों में उलझन रहती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं जलने पर क्या करें. 

जलने पर सबसे पहले ठंडे पानी से धोएं.

जलने वाले स्थान शहद पर और नारियल तेल का पेस्ट लगाएं. इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा.

वहीं एलोवेरा को जले हुई स्कीन पर लगाएं. यह त्वचा को तेजी से हील करता है.

इसके अलावा आलू को काट लें और जिस जगह जला है वहां लगाएं. इससे जलन और सूजन में राहत मिलती है.

जली हुई जगह पर कोलगेट लगाएं. कोलगेट लगाते ही जलन को कम करने में मददगार होता है.