(Photo Credit: Getty)
किडनी हमारे शरीर का एक बेहद अहम हिस्सा है. इसे एक 'वाइटल ऑर्गन' कहा जाता है.
यानी अगर हमारे शरीर से एक भी किडनी निकाल दी जाए तो हमारी मौत हो सकती है.
वहीं जब किसी इंसान की किडनी में स्टोन्स हो जाते हैं तो वह एक संजीदा बीमारी बन जाती है. और कई सूरतों में किडनी निकालनी भी पड़ती है.
हालांकि किडनी में स्टोन को लेकर एक बात बहुत आम है, कि बीयर पीने से किडनी के स्टोन निकाले जा सकते हैं.
अगर अमेरिकन एडिक्शन सेंटर की रिपोर्ट की मानें तो इस बात को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं हैं.
रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि बीयर या किसी अन्य तरह की शराब का किडनी स्टोन की समस्या ठीक करने से कोई संबंध नहीं है.
दरअसल बीयर पीने से बार-बार पेशाब आता है. इसलिए यह मान्यता है कि बीयर पीने से किडनी स्टोन पेशाब के रास्ते निकल सकते हैं.
कई लोग पथरी के इलाज के लिए बीयर पीने की सलाह भी देते हैं. लेकिन अमेरिका एडिक्शन सेंटर की रिपोर्ट इस बात को खारिज करती है.
अगर डब्ल्यूएचओ की मानें तो शराब की एक बूंद भी हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है.