क्या पैसा सचमुच खुशियां खरीद सकता है?

(Photos Credit: Unsplash)

पैसा खुशियां खरीद सकता है या नहीं, ये एक ऐसा सवाल है, जिस पर सदियों से बहस हो रही है.

कई लोग कहते हैं कि पैसों से कुछ भी खरीद सकते हैं. 

कई लोग आपको ऐसे भी मिल जाएंगे जो आपको कहेंगे की पैसा कमाओ उसके बाद तुम्हारी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी.

आइए जानते हैं क्या पैसे से सचमुच खुशियां खरीदी जा सकती हैं.

बता दें कि कई रिसर्च के मुताबिक पैसे का खुशियों से सीधा संबंध है और इससे खुशियों को खरीदा जा सकता है.

रिसर्च के मुताबिक इंसान की जैसे-जैसे सैलरी बढ़ती जाती है वैसे ही उसके लाइफस्टाइल में भी बदलाव होता जाता है.

अगर किसी व्यक्ति की इनकम लाखों में है तो वो खुद को खुश करने वाली चीज आराम से खरीद लेगा.

खुशी का एक बड़ा हिस्सा अच्छे रिश्तों और गहरे इमोशनल जुड़ाव से भी आता है. जो कि पैसों से नहीं खरीदा जा सकता.

कोई व्यक्ति भले ही करोड़पति हो जाए लेकिन यदि वह मेंटली संतुष्ट नहीं है, तो वह खुश नहीं रहेगा.