मुंह पर विटामिन E लगाने का सही तरीका क्या है?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

विटामिन-ई, अपनी एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है, यह फ्री रेडिकल से लड़ने, त्वचा को मॉइश्चराइज करने और स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है. 

हालांकि कई लोगों को नहीं पता होता कि Vitamin E कैप्सूल मुंह पर लगा सकते हैं या नहीं और अगर लगा सकते हैं तो कैसे.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आपके सभी सवालों के जवाब.

पहले तो हम आपको बता दें कि हां, चेहरे पर Vitamin E कैप्सूल लगाया जा सकता है.

Vitamin E त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है,  दाग-धब्बे और निशानों को कम करने में मदद करता है,  त्वचा का रंग निखारता है और उसे चमकदार बनाता है.

हां लेकिन इसे चेहरे पर सीधे न लगाने की सलाह दी जाती है. इसके भी कुछ तरीके हैं तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

आप Vitamin E कैप्सूल को फेस मास्क के जरिए लगा सकते हैं. या एलोवेरा, शहद, नारियल तेल के साथ मिलाकर फेस पर लगा सकते हैं.

वहीं बता दें कि विटामिन ई से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल करने से बचें.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.