(Photos Credit: Unsplash)
बीयर दुनिया में सबसे ज्यादा की पी जाने वाली alcoholic beverages में से एक है.
कभी-कभार ठंडी बीयर का आनंद लेने में कोई बुराई नहीं है.
लेकिन हर दिन बीयर पीने से आपके शरीर पर विभिन्न प्रभाव पड़ सकते हैं.
बीयर में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है और इसके अधिक सेवन से वजन बढ़ सकता है.
नियमित बीयर का सेवन पुरुषों में पेट के मोटापे और उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) से जुड़ा है.
हर दिन बीयर पीने से फैटी लीवर, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी लीवर संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
हर दिन बीयर पीने से नींद आने में समस्या हो सकती है.
ज्यादा बीयर पीने से तनाव हो सकता है.