Photo Credits: Unsplash/Wikipedia
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का महत्व बहुत खास होता है, क्योंकि तुलसी के पौधे को घर में शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा शुभ होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है.
तुलसी का पौधा अधिकतर लोगों के घर में पाया जाता है, लेकिन कई बाहर तुलसी का पौधा सूखने लगता है और कुछ ही समय में बेजान और खराब हो जाता है.
इसलिए आज हम बता रहे हैं आपको कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप तुलसी के पौधे को हरा-भरा कर सकते हैं.
सबसे पहले तुलसी के पौधे को लगाने वाली मिट्टी का चयन ध्यान से करें और इसमें कुछ मात्रा में रेत भी मिलाएं.
तुलसी की जड़ों में फंगस लगने का खतरा अन्य पौधों के मुकाबले ज्यादा रहता है, इसीलिए तुलसी में पानी की मात्रा सीमित रखें. तुलसी को हर रोज थोड़ा-थोड़ा पानी ही दें.
ज्यादाततर लोग तुलसी के पौधे में गीली गोबर का खाद डाल देते हैं जिसके कारण पौधा खराब हो जाता है. गोबर का खाद पौधे के लिए अच्छा होता है लेकिन आपको उसे सुखाकर और पाउडर बनाकर ही तुलसी के पौधे में डालना चाहिए.
तुलसी की पत्तियों पर नीम का पानी या जिप्सम साल्ट को पानी में मिलाकर मिक्स करके छिड़काव कर सकते हैं. ऐसे करने से पत्तियां सूखती नहीं है और लंबे समय तक हरी रहती हैं.
तुलसी के पौधे की छटाई थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में करते रहना चाहिए. साथ ही, मिट्टी को भी ऊपर-नीचे करते रहें.
सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, इसीलिए 3 से 4 दिन बाद ही पानी दें. हर रोज पानी का छिड़काव कर सकते हैं.