पकाने से पहले कितनी देर तक भिगोनी चाहिए गोभी

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

गोभी को पकाने से पहले भिगोना जरूरी नहीं होता, लेकिन सफाई के लिए यह उपयोगी होता है.  

कीटनाशकों और गंदगी को हटाने के लिए गोभी को 15-20 मिनट तक नमक वाले पानी में भिगो सकते हैं.  

सिरका या बेकिंग सोडा मिले पानी में भिगोने से गोभी में छिपे कीड़े बाहर आ जाते हैं. 

गोभी को ज्यादा देर तक भिगोने से इसकी बनावट नर्म हो सकती है, जिससे यह पकाने के दौरान टूट सकती है.  

हल्के गुनगुने पानी में 10-15 मिनट तक भिगोने से गोभी अच्छी तरह से साफ हो जाती है.  

अगर जल्दी पकाना हो तो, गोभी को हल्के गर्म पानी में 5-10 मिनट तक भिगो सकते हैं.

गोभी को धोने के बाद ताजे पानी में दोबारा डालकर कुछ मिनट छोड़ देना चाहिए. 

उबालने से पहले 5-10 मिनट तक भिगोने से गोभी जल्दी पकती है और उसकी ताजगी बनी रहती है.  

भिगोने के बाद गोभी को छलनी में रखकर अतिरिक्त पानी निकाल देना चाहिए. 

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले  एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.