इन टिप्स के साथ मनाएं सस्टेनेबल दिवाली, बचाएं पर्यावरण 

दिवाली के त्योहार पर बढ़े वायु प्रदूषण से लोगों की सेहत पर गलत असर पड़ता है. इसलिए यह हमेशा सोचना चाहिए कि हम त्योहार कैसे मनाते हैं. 

आज के जमाने में यह ध्यान देने वाली बात है कि आप कैसे अपनी तरफ से प्रदूषण को कम करने में भूमिका निभा सकते हैं.

आतिशबाज़ी की चकाचौंध आंखों तो अच्छी लगती है लेकिन इसकी कीमत हमें अपनी सेहत से चुकानी पड़ती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप सस्टेनेबल और ग्रीनर दिवाली मना सकते हैं.

सोलर का इस्तेमाल अपने आउटडोर एरिया को रोशन करने के लिए सोलर-पावर्ड  एलईडी स्ट्रिंग लाइट का इस्तेमाल करें.

बायोडिग्रेडेबल दीये प्लास्टिक या धातु से बने दीयों के बजाय मिट्टी से बने पारंपरिक दीये चुनें. ये पर्यावरण और छोटे कुम्हारों की आजीविका के लिए अच्छा रहेगा. 

पौधे हैं बेस्ट गिफ्ट गमले में लगे पौधे दिवाली के लिए एक पर्यावरण-अनुकूल उपहार के रूप में उभर रहे हैं. लकी प्लांट, मनी प्लांट, रंग-बिरंगे फूलों वाला पौधा हो, या कोई एग्जोटिक सैक्यूलेंट, आप कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं.

प्राकृतिक रंगोली डिज़ाइन फूलों की पंखुड़ियों, चावल और प्राकृतिक रंगों या मसालों का उपयोग करके रंगोली बना सकते हैं. इससे आप केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से बचेंगे.  

मिठाइयों की पैकेजिंग मिठाइयों की पैकेजिंग में नॉन-रिसायक्लेबल प्लास्टिक इस्तेमाल होता है. इसलिए बेस्ट ऑप्शन है कि आप खुद मिठाई बनाकर स्टील कंटेनर में रखकर बांटें.या सस्टेनेबल पैकेजिंग का इस्तेमाल करें.

दान करना न भुलें दिवाली की साफ-सफाई में ऐसी बहुत सी चीजें घर से निकलती हैं जो आपके काम नहीं आती लेकिन दूसरे के आ सकती हैं. इस चीजों को फेंकने की बजाय जरूरतमंदों को दान करें.