शक्तिशाली दुश्मन भी टेक देगा घुटने, ऐसे करें सामना 

कई बार ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता है कि अपने दुश्मनों का सामना कैसे करें. 

लेकिन चाणक्य नीति के कई ऐसे सिद्धांत हैं जिनसे आप दुश्मनों का सामना कर सकते हैं.  

अगर इन दुश्मनों का न हटाया जाए तो जीवन में बड़ी परेशानी भी आ सकती है.

अगर आप चाहते हैं कि शक्तिशाली दुश्मन भी आपके सामने घुटने टेक दे तो हमेशा चाणक्य की कुछ बातों का ध्यान रखें.

कभी भी अपने दुश्मन को कमजोर न समझें. 

जब भी अपने दुश्मन के सामने जाएं तो अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही जवाब दें. 

अपनी चीजों को लेकर गुप्तता बनाए रखें. अपनी योजनाओं के बारे में किसी को न बताएं.

दुश्मन कितना भी शक्तिशाली हो लेकिन हिम्मत नहीं हारें.

सही समय का इंतजार करें और फिर अपनी चाल चलें.