आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति नामक ग्रंथ लिखा है. इसमें जीवन को सफल बनाने के कई सारे उपाय बताए गए हैं. इनमें से कई ऐसे लोगों के बारे में भी बताया गया है जो हमको नुकसान पहुंचाते हैं.
चाणक्य नीति के अनुसार हमें उन लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए जो दूसरों की बुराई करते हैं. ऐसे लोग कभी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ते हैं और दूसरों को नीचा दिखाते हैं.
हमें उन लोगों से भी दूर रहना चाहिए जिनके मन में छल कपट का भाव होता है. ऐसे लोगों से आपको अपनी बातें शेयर नहीं करनी चाहिए.
अगर कोई व्यक्ति ज्यादा अच्छा या मीठा बोल रहा है तो उनसे भी दूर रहना चाहिए. यह आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.
चाणक्य नीति के अनुसार हमें उन लोगों से दूर रहना चाहिए जो अपनी बातों से पलट जाते हैं. ऐसे लोग मुसीबत के समय मुकर सकते हैं.
जो लोग झूठ बोलते हैं उनसे भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ये आपको मुसीबत में डाल सकते हैं.
उन लोगों को कभी दोस्त नहीं बनाना चाहिए जो स्वार्थी होते हैं. ये सिर्फ अपना फायदा करना जानते हैं.
अगर कोई आप पर शक करता है तो वह आपका दोस्त नहीं हो सकता. ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखें.