ये कड़वी बातें बदल देंगी आपकी जिंदगी 

आचार्य चाणक्य की हर बात हमारे जीवन में गहरा प्रभाव छोड़ती है. 

ये सभी बातें हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आती हैं. 

ऐसे में चाणक्य की कई ऐसी बातें हैं जो कड़वी हैं लेकिन उनसे आपको काफी फायदा हो सकता है. 

ये कड़वी बातें आपकी जिंदगी बदल सकती हैं. 

इतना सीधा न बनें कि कोई भी आपका फायदा उठाकर चला जाए.

इतना भी प्रेम से न बोलें कि सामने वाले को चापलूसी लगने लगे.

उतना ही झुको जितना जरूरी है. 

जिंदगी और लोगों से ज्यादा अपेक्षा न रखें.

दूसरों की गलतियों से सीखें. 

खर्च करो लेकिन अपनी इनकम से ज्यादा नहीं.

दान उतना ही करो जितना आपकी आर्थिक स्थिति आपको इजाजत दे. 

जो बीत गया उसका पछतावा न करें.

हमेशा अच्छे दोस्त बनाओ. 

अपनी कमियां कभी किसी को न बताएं.