बच्चों को बचपन से ही सिखाएं ये आदतें

बच्‍चों की अच्‍छी परवर‍िश में सही शि‍क्षा के साथ-साथ लाइफ स्‍क‍िल्‍स का अहम क‍िरदार होता है.

लाइफ स्‍क‍िल्‍स का मतलब है वो तरीके जो जीवन जीने में बच्‍चे को काम आएंगे. इससे बच्‍चे का भव‍िष्‍य बेहतर होगा और वो क‍िसी पर न‍िर्भर नहीं होंगे.

अपने बच्चों में एक निश्चित समय पर सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डालना बहुत अच्छी बात है.

बच्चे समय से सोते हैं और समय से उठते हैं तो उनका माइंड भी दिन भर एक्टिव रहता है. एक्टिव माइंड काफी क्रिएटिव और एनर्जेटिक होता है.

अपने बच्चों को सिखाएं कि वो अपने से बड़ों का सम्मान करें. अपने बड़े भाई-बहन और घर के बुजुर्गों को पलट कर जवाब ना दें. हमेशा सभी से प्यार और विनम्रता से बात करें.

अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना ज़रूरी है और यह आदत आप अपने बच्चों में डालें.

उन्हें बचपन से ही मेहनत करना सिखाएं. खुद भी उनके सामने किसी तरह की शॉर्ट कट का प्रयोग ना करें. 

आपको उनके सामने खुद किताब पढ़ने की आदत डालनी होगी. आपको देखकर आपके बच्चे भी किताब पढ़ने की हैबिट बनाएंगे. 

बच्चों को सबसे महत्वपूर्ण बात यह सिखाएं कि समय को बिना वजह यहां-वहां बर्बाद ना करें. अपने समय का सद्उपयोग अच्छे कामों में या फिर कोई चीज़ सीखकर करें.