इको-फ्रेंडली या सस्टेनेबल फैशन चॉइस के लिए अपनाएं ये तरीके
पर्यावरण के अनुकूल फैशन को सस्टेनेबल या इको-फ्रेंडली फैशन कहते हैं जिसका मततब है कि ऐसे तरीकों से कपड़े या अन्य चीजें बनाना या खरीदना कि पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव पड़े.
आज बढ़ते प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज को देखते हुए सबको यही सलाह दी जा रही है कि उन्हें अपनी लाइफस्टाइल में सस्टेनेबल फैशन को जगह देनी चाहिए.
ऐसा करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं जो आपको पर्यावरण के करीब ले जाएंगे.
सबसे पहले अपनी अलमारी को ध्यान से चेक करें और देखें कि कौन-से कपड़े आप पहनते हैं और कौन से नहीं. जिन कपड़ों को आप नहीं पहनते हैं उन्हें डोनेट या रिसायकल कर सकते हैं.
नए कपड़े खरीदने से पहले कई बार सोचें कि किया सच में आपको नए कपड़ों की जरूरत है. अगर आप कपड़े खरीदते हैं तो फास्ट-फैशन को ना कहें और लंबे चलने वाले कपड़े खरीदें.
हर बार नए कपड़े खरीदने की बजाय, अपनी जरूरत के हिसाब से आप सेकंड हैंड कपड़े भी ले सकते हैं. इससे न सिर्फ कपड़े की लाइफ बढ़ती है बल्कि नए कपड़े बनाने की मांग भी कम होती है.
हमेशा सस्टेनेबल फैब्रिक जैसे कॉटन, लिनेन, हेंप या रिसायकल्ड पॉलिएस्टर के कपड़े खरीदें और एथिकल ब्रांड्स को सपोर्ट करें.
अपने कपड़ों को ज्यादा चलाने के लिए उनकी सही देखभाल करें जैसे केमिकल डिटर्जेंट इस्तेमाल करने की बजाय नेचुरल तरीकों से कपड़ों को धोएं.
खास मौकों के लिए हर बार कपड़े खरीदने की बजाय किसी से कपड़े मांग सकते हैं या रेंट कर सकते हैं.
अपने पुराने या कहीं से कटे-फटे कपड़ों को फेंकने की बजाय रिसायकल या अपसायकल करके नया रूप दे सकते हैं.