nimmi 23

क्या चोर बाजार में सामान चोरी का होता है?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

PTI08 14 2 1727342968

अगर आप भी ब्रांडेड सामान सस्ता खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया ऑप्शन है.

delhi janpath market 2

दिल्ली में एक मार्किट है जहां ऐसा सामान मिलता है.

delhi janpath market x

ये बाजार चांदनी चौक, नेहरू प्लेस, सरोजनी या पालिका बाजार नहीं है. ये है चोर बाजार.

delhi gandhi nagar market 1

चोर बाजार में 100 रुपए का सामान 20 रुपए में मिल जाता है.

इस मार्केट में चोरी के सामान के साथ नए प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं. कपड़े से लेकर जूते, स्मार्टफोन, फोन एक्सेसरीज यहां सबकुछ मिल जाता है. 

जैसे यहां जो कैमरा 1 लाख 10 हजार का है, वो 7 हजार रुपए में मिल सकता है.

नए डिवाइस के साथ सेकंड हैंड सामान भी यहां पर मिलता है. बस आपको पहचान करना आना चाहिए.

अगर आप यहां जा रहे हैं तो कोई भी सामान लेने से पहले मार्केट में कई जगह रेट पूछें.

सेकंड हैंड या नई डिवाइस लें तो उसे अच्छी तरह चेक करें.

अपने सामान का विशेष ध्यान रखें.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.