सर्दियों में चेहरा इन चीजों से करें साफ, स्किन करेगी ग्लो

सर्दियों में स्किन से संबंधित कई समस्याएं हो जाती है. जिसके चलते सर्दियों में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. 

कुछ घरेलू टिप्स के जरिए सर्दियों में आप अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत रख सकते हैं. 

सर्दियों में विटामिन E युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. 

ज्यादा गर्म पानी से चेहरा नहीं धुलना चाहिए, ऐसा करने से त्वचा रूखी हो जाती है. 

सर्दियों में त्वचा को सुन्दर और कोमल बनाने के लिए दही और चीनी को मिक्स कर लगा लें, फिर इसे हल्के गर्म पानी से धो लें. 

सर्दी हो या गर्मी दोनों मौसम में खूब पानी पीएं ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो. पानी पर्याप्त मात्रा में रहेगा तो स्किन डेड नहीं होगी और ग्लो आएगा. 

स्किन को हेल्दी और कोमल बनाए रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सर्दियों में अंडे और शहद का फेस मास्क लगाने से स्किन कोमल और हेल्दी बनी रहती है. 

दूध को किसी फेस पैक में मिलाकर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें. एक घंटे रखने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा रोजाना करने से स्किन ग्लो करेगी.